Phone Bhoot

16 जुलाई को अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के 39वें जन्मदिन से पहले, उनके आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म “फोन भूत” (Phone Bhoot) के निर्माताओं द्वारा इसका नया मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) द्वारा साझा किया गया मोशन पोस्टर फिल्म की दुनिया में एक इनसाइट देता है जहां कैटरीना एक भूत की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।

सामने आया यह लेटेस्ट मोशन पोस्टर काफी अजीब है। इस मोशन पोस्टर में कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) नजर आ रहें है। इस पोस्टर में ईशान को एक बेवकूफ अवतार में देखा जा सकता है, क्योंकि वह एक कंकाल के साथ एक अजीब पोज दे रहे हैं, जबकि सिद्धांत को एक कंकाल के साथ बैठकर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। वहीं, कैटरीना कैफ एक नए हेयर कट के साथ एकदम फ्रेश लग रही हैं।

गुरमीत सिंह (Gurmmeet Singh) द्वारा निर्देशित, ‘फोन भूत’ फरहान अख्तर और एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित है। इस हॉरर कॉमेडी को रवि शंकरन (Ravi Shankaran) और जसविंदर सिंह बाथ (Jasvinder Singh Bath) ने लिखा है। यह फिल्म इसी साल 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Join Telegram

Join Whatsapp