कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘Phone Bhoot’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के पोस्टर के साथ साथ फिल्म के रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। एक्टर्स ने लगभग एक साल से अधिक समय से इस फिल्म पर काम करना शुरू करने के बाद आज पहला आधिकारिक रूप सामने आया है।
बता दें जब से फिल्म की घोषणा हुई है तब से फैंस अपने तीनों स्टार्स को बड़े एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। मंगलवार, 28 जून को, निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख की भी घोषणा कर दी है। फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने ट्वीट कर फिल्म के पोस्टर जारी किये और साथ ही रिलीज डेट की भी घोषना की है। उन्होंने ट्वीट पे लिखा, “#फोन भूत की दुनिया में आपका स्वागत है। 7 अक्टूबर, 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रहा है।”
फिल्म की बात करें तो ‘फोन भूत’ का निर्देशन गुरमीत सिंह (Gurmmeet Singh) ने किया है और इसे रवि शंकरन (Ravi Shankaran) और जसविंदर सिंह बाथ (Jasvinder Singh Bath) ने लिखा है। फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) तहत बनाया गया है। फिल्म 7 अक्टूबर, 2022 को रिलीज़ होने जा रही है।