Home Bollywood Phone Booth Trailer: भूतनी बन कैटरीना पहुंची ईशान-सिद्धांत के साथ डील करने

Phone Booth Trailer: भूतनी बन कैटरीना पहुंची ईशान-सिद्धांत के साथ डील करने

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) अभिनीत फिल्म ‘फोन बूथ’ (Phone Booth) का ट्रेलर अब आउट हो गया है। मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फोन भूत’ का ट्रेलर दर्शकों के बीच आज, 10 अक्टूबर को रिलीज किया गया है। इन तीनों की यह फिल्म एक कॉमेडी हॉरर (Comedy Horror) फिल्म है।

इस फिल्म में दर्शकों को कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की तिगड़म देखने को मिलेगा। यह फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ था। इसमें कैटरीन पहली बार सबसे सुंदर भूत के रूप में नजर आने वाली हैं। फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों में काफी रोमांच पैदा कर दिया है। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान को भूत शिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।

फिल्म में सिद्धांत और ईशान सबसे खूबसूरत भूतनी कैटरीना कैफ से मिलते हैं और इसके बाद उनकी मजेदार और भयानक यात्रा शुरू होती है। इस मुलाकात के पीछे कैटरीना का ईशान और सिद्धांत के साथ डील की बात है। ‘फोन भूत’ एक और कॉमेडी हॉरर फिल्म होगी, जिसे दर्शक इस साल ब्लॉकबस्टर ‘भूल भुलैया 2’ के बाद देखेंगे।

फिल्म में इन तीनों के अलावा जैकी श्रॉफ की भी अहम भूमिका देखने को मिलेगी। फिल्म को गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है तो रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ की जोड़ी ने इसे लिखा है। इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बनाया है जिसके प्रमुख रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version