आलिया और रणबीर की शादी बड़े ही गुपचुप तरीके से हुई। लेकिन दोनों ने एक दूसरे के प्रति अपने प्यार को लोगों से कभी नहीं छिपाया। और इसीलिए उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की भी खबर लोगों के सामने साझा की। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल में शादी की थी। शादी के 2 महीने बाद यानी कि जून में आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। आलिया की प्रेग्नेंसी की न्यूज सुनकर परिवार, दोस्त से लेकर फैंस भी काफी खुश हुए। लेकिन दोनों ही अपने अपने फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।
हाल ही में आलिया ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘Heart of Stone’ की शूटि पूरी की हैं। और शूटिंग ख़त्म होने के कुछ ही दिनों के अंदर आलिया के शूट के दौरान बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 9 जुलाई को ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक एक्ट्रेस की बेबी बंप की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। जो उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के सेट से लीक हुई है। लीक इन तस्वीरों में आप देखेंगे कि कैसे प्रेग्नेंसी में भी आलिया अपनी पहली हॉलीवुड डेब्यू के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। आलिया ने इस फिल्म में कई एक्शन सीन भी शूट किये हैं। जिस वजह से फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं और उन्हें रेस्ट करने की सलहा भी दे रहे हैं।
इंटरनेट पे वायरल तस्वीरों में आलिया ने इस दौरान लाइट ब्राउन कलर का आउटफिट पहना है। जिसमें उनका बेबी बंप आपको साफ नजर आएगा। बता दें कि आलिया ने भी शुक्रवार को फिल्म के सेट से फोटोज शेयर की थी। क्योंकि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। और बता दें कि आलिया ने अपनी जो भी तस्वीरें शेयर की थी वो आधी थीं। जिसमें उनका बेबी बंप नजर नहीं आ रहा था।