लाइका प्रोडक्शंस और मद्रास टॉकीज (Lyca Productions and Madras Talkies ) द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित मणिरत्नम (Mani Ratnam) की पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) दो किश्तों में स्क्रीन पर रिलीज़ होने वाली है। निर्देशक मणिरत्नम ने इस फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसका शीर्षक ‘पोन्नियिन सेलवन -1’ यानि PS 1 रखा गया है। बता दें कि निर्माताओं ने पहले ही फिल्म के रिलीज डेट क घोषणा कर दी है कि यह फिल्म 30 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में उतरेगी।
ऐश्वर्या राय बच्चन और मणि रत्नम की यह फिल्म दुनिया भर में तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। इस फिल्म में एक बड़ी स्टार कासते को कासते किया गया है। जिसमें विक्रम (Vikram), जयम रवि (Vikram, Jayam Ravi), कार्थी (Karthi), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), तृषा (Trisha), ऐश्वर्या लक्ष्मी (Aishwarya Lekshmi), सरथ कुमार (Sarath Kumar), विक्रम प्रभु (Vikram Prabhu), शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala), जयराम (Jayaram), प्रभु (Prabhu), पार्थिबन (Parthiban), और प्रकाश राज (Prakash Raj) शामिल है। बता दें कि यह फिल्म तमिल उपन्यास ‘कल्कि’ (Kalki) पर आधारित है।
रिपोर्टों के अनुसार, PS-1 चोल साम्राज्य के भीतर गुटीय सत्ता संघर्षों को ट्रैक करेगा, जिसमें राज्य के दुश्मन उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेंगे। कहानी पोन्नियिन सेलवन, जिसे बाद में राजराजा चोल के नाम से जाना जाता है, भारतीय इतिहास के सबसे महान सम्राटों में से एक बनने से पहले की अवधि में स्थापित है। मणिरत्नम ने इस फिल्म में संगीतकार के रूप में एआर रहमान से हाथ मिलाया है।