पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) और सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने करियर की शुरुआत में सोहनी महिवाल और समुंदर जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। अब सालों बाद फिर वो उन दोनों की किस्मत की लकीर एक साथ टकराई है। दरअसल, सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) और पूनम ढिल्लों की बेटी राजश्री प्रोडक्शंस (Rajshri Productions) की नई फिल्म से डेब्यू करेंगे। पूनम ढिल्लों की बेटी पालोमा (Paloma) को फिल्म निर्माता सूरज आर बड़जात्या (Sooraj R Barjatya) के आगामी प्रोडक्शन में काम करने के लिए चुना गया है।
राजश्री प्रोडक्शंस ने खुद ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। इस ट्ववीट के साथ पालोमा की हल्के नीले रंग के ड्रेस में दो तस्वीर भी साझा की गयी। राजश्री प्रोडक्शंस ने कैप्शन लिखा, “राजश्री प्रोडक्शंस अवनीश बड़जात्या द्वारा अभिनीत राजश्री की अगली फिल्म में राजवीर देओल के साथ पालोमा की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रही हैं। एक यादगार यात्रा शुरू होती है।”
यह फिल्म सूरज आर बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या (Avnish Barjatya) की पहली निर्देशित फिल्म होगी। यह फिल्म एक लव स्टोरी कहा जा रहा है जो सूरज बड़जात्या की अतीत की सफल फिल्मों में से एक का रीमेक होगा। राजश्री को नए लोगों को लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। अपनी 75 साल की विरासत में, राजश्री ने आज कई जाने-माने सितारों को सफल ब्रेक दिए हैं।