bharti-singh

कॉमोडिन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के घर नया मेहमान आने वाला है। जहां एक तरफ ज्यादातर लोग इस वक्त घर पर आराम करते हैं। वहीं कमेडियन भारती सिंह ऐसे वक्त पर भी काम कर, सभी के सामने एक उदाहरण पेश कर रही हैं। हाल ही में भारती ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो वीडियोज शेयर किए। इसके साथ ही उन्होंने हुनरबाज के सेट पर हुए एक हादसे का भी जिक्र किया।

वीडियो में, हर्ष अपनी पत्नी भारती को काम करते समय सावधानी न बरतने के चलते डांटते नजर आ रहें हैं। उनका कहना है कि वो केयरफुल नहीं थीं इस लिए शूट के समय सेट पर गिरने वालीं थीं। कलर्स टीवी के शो हुनरबाज में भारती अपने पति हर्ष के साथ इस रियलिटी शो को होस्ट करती नजर आ रहीं हैं।

इस घटना से हर्ष खासे डर गए थे। तो वहीं वीडियो में भारती अपने पति हर्ष पर प्यार लुटाती नजर आ रहीं हैं। दूसरे वीडियो में, दोनों ने अपने फनी एक्ट से सभी को हंसाया। इस वीडियो में भारती पूरी तरह से हर्ष पर चिल्ला रहीं हैं कि तुम मुझे डांट कैसे सकते हो, और उन्हें माफी मांगने के लिए कह रहीं हैं। इसके साथ ही हर्ष ने प्यार से भारती को एक किस दिया। इन दोनों का ये क्यूट सा वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Join Telegram

Join Whatsapp