सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले को लेकर चल रहे हंगामे के बीच दिवंगत अभिनेत्री की आखिरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। यह जानकारी निर्माताओं ने दी। फोगाट की आखिरी फिल्म का नाम ‘प्रेरणा’ (Prerna) है। इस फिल्म में फोगाट के ससुर का किरदार निभाने वाले निर्देशक/ निर्माता नरेश ढांडा (Naresh Dhanda) ने बताया की यह एक मोटिवेशनल फिल्म है।
नरेश ढांडा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को कहा, “इस फिल्म का टाइटल प्रेरणा है। इस फिल्म में सोनाली फोगाट मैडम की मुख्य भूमिका थी, दरअसल, यह एक मोटिवेशनल फिल्म है। इसमें दिखाया गया है कि सोनाली फोगाट का किरदार प्रेरणा कैसे छात्रों को समझाती है कि जीवन में हिम्मत और उम्मीद मत खोना, हमेशा आगे बढ़ते रहना।”
दो दिन पहले सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने फिल्म का पोस्टर जारी किया था। डायरेक्टर ने यह भी कहा था कि वह दिवंगत एक्ट्रेस की बेटी के साथ एक गाना शूट करना चाहते हैं, जिसे लोग फिल्म के आखिर में सोनाली फोगाट को बतौर श्रद्धांजलि देख सकते हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि दोषियों के सामने आने के बाद वह जल्द ही सोनाली फोगाट पर बायोग्राफी बनाएंगे।