अमेरिकी अभिनेत्री और मॉडल मेगन फॉक्स (Megan Fox) ने अपने जीवन के नई पारी की शुरुआत की है। दरअसल, मेगन ने अपनी सगाई का ऐलान किया है। उन्होंने, मशीन गन केली (Machine Gun Kelly) से अपने रिश्ते को एक नया नाम देते हुए सगाई की है। केली ने मेगन को बहुत ही रोमांटिक तरीके से प्रोपोज़ किया। इस सगाई की जानकारी मेगन ने सोशल मीडिया पर अपने रोमांटिक प्रपोजल को शेयर करते हुए दी।
मेगन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी अंगूठी को फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रही हैं। इस वीडियो में केली, उन्हें रोमांटिक अंदाज में बरगद के पेड़ के नीचे प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए मेगन ने कैप्शन लिखा, “जुलाई 2020 में हम इस बरगद के पेड़ के नीचे बैठे। हमने कुछ जादू होने की प्रार्थना की। हम उस दर्द से बेखबर थे जिसका सामना हम इतने कम समय में एक साथ करेंगे। काम और त्याग से अनजान की रिश्ते को हमसे चाहिए, हम प्यार के नशे में धुत्त, और फिर कर्म। डेढ़ साल बाद किसी तरह साथ में मुश्किलों का सामना करने के बाद और हंसने के बाद, उसने मुझे शादी के लिए पूछा और जैसे इससे पहले की हर जिंदगी में हुआ है और आगे आने वाली जिंदगियों में होने वाला है, मैंने हां कह दी। और ‘फिर हमने एक दूसरे का खून पिया।”
मेगन और केली ने 11 जनवरी को सगाई की। मेगन की अंगूठी की खासियत ये है की इसमें पन्ना और डायमंड दोनों जड़ा हुआ है। Stephen Webster द्वारा डिज़ाइन की गई यह दो अंगूठी है। दोनों दो मैग्नेटिक बैंड में लगे हैं जो कांटों की शेप में हैं और आकर एक दूसरे की तरफ आकर मिल रहे हैं। पन्ना, मेगन का बर्थ स्टोन है, तो वहीं डायमंड, केली का बर्थ स्टोन है।