Pushpa movie
Pushpa movie

बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) स्टारर फिल्म पुष्पा (Pushpa) की रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी है। इस फिल्म ने शुरुआत के एक हफ्ते में ही साउथ में लगभग 165 करोड़ के आस-पास की धमाकेदार कमाई कर ली थी। अब ये फिल्म हिंदी भाषी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। इस फिल्म ने भारत मे जबरदस्त कमाई की ही है साथ ही साथ अब ये वर्ल्डवाइड पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है।

पुष्पा के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से ये जानकारी दी गई है, कि पुष्पा 2021 की भारत की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने पूरे देश में भारतीय बॉक्सऑफिस पर करीब 200 करोड़ की कमाई की है।

‘पुष्पा: द राइज’ को सुकमार ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि ‘पुष्पा’ दो पार्ट में बनेगी। पहला पार्ट यानी ‘पुष्पा: द राइज’ 17 दिसंबर को रिलीज हुआ, जिसकी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई जारी है। वहीं दूसरे पार्ट यानी ‘पुष्पा: द रूल-पार्ट 2’ की इस साल शूटिंग शुरू होगी। ‘पुष्पा: द राइज’ 200 से 250 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई। पहले हफ्ते में यह फिल्म 1401 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। लेकिन तीसरे हफ्ते में इस फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए स्क्रीन्स बढ़ाकर 1600 कर दिए गए।