samantha-ruth

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa: The Rise) का गाना ऊ बोलेगा या ऊं ऊं बोलेगा रिलीज कर दिया गया है। रिलीज होते है यह गाना सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस गाने को पुरुषों पर व्यंग्य के तौर पर बनाया गया है। गाने के लिए वीडियो में सामंथा रूथ प्रभु बेहद आक्रामक अंदाज में नजर आ रही हैं। साथ ही वीडियो में उनके चेहरे के हाव-भाव भी काफी आकर्षक हैं। गाने को टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।

इस डांस सांग को मशहूर म्यूजिशन देवी श्री प्रसाद द्वारा बनाया गया है। गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है और इस गाने के हिंदी वर्जन के लिरिक्स रकीब आलम ने लिखे हैं और इसको फेसम सिंगर कनिका कपूर ने अपनी शानदार आवाज में गया है।

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल द्वारा अभिनीत इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्माण मुत्तमशेट्टी मीडिया और माइथरी मूवी मेकर्स के बैनर तले किया जा गया है। फिल्म को दो भागों में बनाया गया है। पहला पार्ट इस साल 17 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा और दूसरा पार्ट अगले साल रिलीज होगा। ये फिल्म अभिनेता अर्जुन की पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु, कन्नड, मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी।