Home Bollywood Radhe Shyam: आ गई इस रोमांचक प्रेम कहानी की नई रिलीज डेट

Radhe Shyam: आ गई इस रोमांचक प्रेम कहानी की नई रिलीज डेट

रोमांटिक-सस्‍पेंस ड्रामा फिल्‍म ‘राधे श्‍याम’ (Radhe Shyam) की नई रिलीज डेट आ गयी है। पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और प्रभास (Prabhas) की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म अब 11 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्‍म में प्रभास एक विश्‍व विख्‍यात ज्‍योतिष के किरदार में हैं, जिसे भूत-भविष्‍य सब पता है।

पूजा हेगड़े ने इस फिल्‍म के नए पोस्‍टर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “एक मनमोहक प्रेम कहानी की नई रिलीज डेट 11 मार्च 2022 है।” राधेश्याम के नए पोस्टर में समुद्र के बीच में भयानक मौसम में फंसी एक नाव दिखाई दे रही है। इसमें एक आदमी नाव पर नाचते हुए दीखता है जैसे बारिश होती है और नाव गहरे पानी में से अपना रास्ता बनाने की कोशिश करती है। इस पोस्टर में लिखा हुआ है “प्यार और नियति के बीच सबसे बड़े युद्ध के साक्षी बनें।”

राधे श्याम का निर्माण भूषण कुमार (Bhushan Kumar), वामसी (Vamsi) और प्रमोद (Pramod) ने किया है। यह कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव (Kotagiri Venkateswara Rao) द्वारा एडिटेड है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version