Home Entertainment भारत से ऑस्कर में एंट्री करने वाले फिल्म ‘छेलो शो’ के चाइल्ड...

भारत से ऑस्कर में एंट्री करने वाले फिल्म ‘छेलो शो’ के चाइल्ड स्टार राहुल कोली का निधन

ऑस्कर (Oscars) 2023 के लिए भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री के तौर पर चुनी गयी फिल्म ‘छेलो शो’ (Chhello Show), जिसका टाइटल अंग्रेजी में लास्ट फिल्म शो (Last Film Show) है, से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आयी है। इस फिल्म के बाल कलाकार राहुल कोली (Rahul Koli) का निधन हो गया है। उनका निधन 2 अक्टूबर को ल्यूकेमिया (Leukaemia) से हुआ है। उनका अहमदाबाद के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस बात की पुष्टि खुद राहुल कोली के पिता ने की।

राहुल कोली के पिता ने बताया की, “2 अक्टूबर को उन्होंने नाश्ता किया, और फिर अगले घंटों में बुखार के बार-बार होने के बाद, राहुल ने तीन बार खून की उल्टी की और ऐसे ही मेरा बच्चा नहीं रहा।” उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा परिवार तबाह हो गया है, लेकिन हम उनकी ‘छेलो शो’ 14 अक्टूबर को एक साथ देखेंगे।” यह भी बताया गया कि राहुल के पिता एक ऑटो ड्राइवर थें और उनको इलाज के लिए अपना ऑटो रिक्शा बेचना पड़ा, लेकिन जब फिल्म के क्रू मेंबर को पता चला, तो उन्होंने ऑटो वापस खरीदने में और इलाज में भी उनकी मदद की।

‘छेलो शो’ एक आने वाले युग का ड्रामा है जो एक नौ साल के बच्चे पर केंद्रित है, जो भारत के एक सुदूर गाँव में रहता है और जो सिनेमा से प्यार करता है। यह फिल्म दिखाती है कि कैसे छोटा सा बच्चा फजल नाम के एक सिनेमा प्रोजेक्टर तकनीशियन को रिश्वत देकर एक हॉल के प्रोजेक्शन बूथ से अपनी गर्मी की छुट्टियां फिल्में देखने में बिताता है। इसे पान नलिन (Pan Nalin) द्वारा निर्देशित किया गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version