24 जुलाई को देश में इनकम टैक्स डे (Income Tax Day) मनाया गया। इस मौके पर सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने सम्मानित किया है। उन्हें नियमित रूप से अपने टैक्सों का भुगतान करने के लिए सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही रजनीकांत कई वर्षों से तमिलनाडु में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता भी हैं। वहीं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स भरने के लिए ‘सर्टिफिकेट’ दिया गया। उन्हें आईटी विभाग से एक सर्टिफिकेट मिला।
रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या (Aishwaryaa) ने इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की। ऐश्वर्या ने एक कार्यक्रम में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) से यह पुरस्कार अपने पिता की ओर से प्राप्त किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा, “सबसे ज्यादा और रेगुलर टैक्स भरने वाले की एक प्राउड बेटी। इनकम टैक्स डे 2022 पर अप्पा को सम्मान देने के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बहुत-बहुत शुक्रिया।”
सुपरस्टार रजनीकांत को आखिरी बार निर्देशक सिरुथाई शिवा की फिल्म अन्नात्थे में देखा गया था। अभिनेता अगली बार निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की आगामी फिल्म जेलर में दिखाई देंगे। इस परियोजना में कन्नड़ अभिनेता शिवराजकुमार भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। यह फिल्म अगस्त या सितंबर में हैदराबाद में फ्लोर पर जाएगी।