Home Bollywood शादी की तस्वीरों में एक दूजे की आंखों में खोये दिखे Rajkummar...

शादी की तस्वीरों में एक दूजे की आंखों में खोये दिखे Rajkummar और Patralekhaa

13 नवंबर को इंगेजमेंट, 14 को मेहँदी संगीत और फिर 15 को शादी। इन 3 दिनों में राजकुमार राव और पत्रलेखा ने न अपने इंगेजमेंट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करी न ही अपने मेहँदी संगीत की। लेकिन दादी की तस्वीरें दोनों ने शेयर किया। जिसमें दोनों एक दूसरे की आँखों में खोये दिखे। इन दोनों ने 15 नवंबर को चंडीगढ़ के Oberoi Sukhvilas Hotel में सात फेरे लिए। इन दोनों ने अपने-अपने Instagram Account से शादी की 2-2 तस्वीरें शेयर करी है।

दोनों के पोस्ट बॉलीवुड के सितारों सहित फैंस भी इन दोनों को बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि इन दोनों की शादी की रस्में हिंदू रीति-रिवाज से निभाई गई। शादी में Rajkummar Rao, Beige Colour के कुर्ते पैजामें और लाल रंग की पगड़ी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे है। वहीं Patralekhaa लाल रंग के साड़ी में किसी राजकुमारी से काम नहीं दिख रही है।

Patralekhaa का साड़ी बॉलीवुड के मशहूर डिज़ाइनर Sabyasachi ने डिजाइन किया है। लेकिन Patralekhaa के शादी की चुनरी ने सभी का ध्यान खींचा जिस पर बंगाली में कुछ लिखा हुआ। चुनरी पर लिखी बातों के जरिए पत्रलेखा ने राजकुमार राव के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया। पत्रलेखा की चुनरी पर बंगाली में लिखा था- ‘आमार पोरान भोरा भालोबाशा आमी तोमाए शोम्पोन कोरिलाम।‘ जिसका मतलब हुआ, ‘मैं अपना सारा प्यार तुम्हारे नाम करती हूं।‘

राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने दोनों को बधाई दी। बॉलीवुड से फराह खान, हुमा कुरैशी, साकिब सलीम, निर्देशक मुदस्सर अजीज सहित कई और लोग भी शामिल हुए थे।

Exit mobile version