Raju Srivastav

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का अंतिम संस्कार (Last Rites) आज सुबह नई दिल्ली (New Delhi) में होना है। उनका अंतिम संस्कार आज कश्मीरी गेट (Kashmere Gate) स्थित श्मशान घाट निगम बोध घाट (Nigambodh Ghat) पर होगा। राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को दिल्ली में उनके आवास से सफेद फूलों से सजी एक एम्बुलेंस में ले जाया जा रहा है, जिसमें उनके फैंस और अनुयायी वैन का पीछा कर रहे हैं। उनके टीवी इंडस्ट्री के मित्र सुनील पाल और एहसान कुरैशी सुबह श्रद्धांजलि देने श्मशान घाट पहुंचे।

राजू श्रीवास्तव ने कल 58 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। राजू को 10 अगस्त को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। राजू दक्षिण दिल्ली के एक जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते समय बेहोश हो गए। उनके सीने में तेज दर्द हुआ था। उन्हें उनके ट्रेनर द्वारा अस्पताल लाया गया। उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी।

1980 के दशक से मनोरंजन उद्योग में सक्रिय रहे राजू श्रीवास्तव को 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” के पहले सीज़न में भाग लेने के बाद पहचान मिली। टीवी शो, स्टेज शो के अलावा उन्होंने बॉम्बे टू गोवा, और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया जैसी फिल्मों में रोल की था। उन्होंने बिग बॉस 3 में भी हिस्सा लिया था।

Join Telegram

Join Whatsapp