rakhi sawant

राखी सावंत (Rakhi Sawant) कॉन्ट्रोवर्सी के लिए जानी जाती है। वो अपनी शादी को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। अपने पति को लेकर राखी सावंत ने काफी समय तक सस्पेंस बनाए रखा था लेकिन बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में पहली बार उन्होंने अपने पति रितेश सिंह (Ritesh Singh) से रूबरू करवाया था। अब राखी सावंत ने घोषणा की है कि वह अपने पति रितेश से अलग हो रही हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “डियर फैंस और शुभचिंतकों, बस इतना कहना चाहती हूं कि रितेश और मैंने अलग होने का फैसला किया है। बिग बॉस शो के बाद बहुत कुछ हुआ है और कई चीजें ऐसी हुईं जो मेरे कंट्रोल से बाहर थीं। हमने अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश की है और चीजों को काम कराने की कोशिश की है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा है कि हम दोनों सौहार्दपूर्ण तरीके से आगे बढ़ें और हम दोनों अलग-अलग जीवन का आनंद लें।”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं वास्तव में दुखी और हार्ट ब्रोकन हूं कि यह वेलेंटाइन डे से पहले होना था लेकिन निर्णय लेना पड़ा। मैं रितेश को जीवन में शुभकामनाएं देती हूं लेकिन मेरे लिए जीवन के इस पड़ाव पर मुझे अपने काम और अपने जीवन पर ध्यान देना होगा और खुद को खुश और स्वस्थ रखना होगा। मुझे हमेशा समझने और समर्थन करने के लिए धन्यवाद!”

राखी सावंत की शादी सेशन का हाईलाइट बन गई है। उनका साल 2009 में स्वयंवर हुआ था। इस रियेलिटी शो में उन्होंने अपने हमसफर NRI इलेश पारुंजवाला से सगाई की, लेकिन वो बाद में अलग हो गई। राखी सावंत ने 2018 में एलान किया था कि वे दीपक कलाल (Deepak Kalal) के साथ शादी करने जा रही हैं। हालांकि ये शादी हो नहीं पाई और ये महज एक पब्लिसिटी स्टंट साबित हुआ। फिर राखी ने कथित तौर पर 2019 में एनआरआई रितेश संग शादी की।

Join Telegram

Join Whatsapp