Kesariya-Song-Out

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के शादी के तोहफे के रूप में अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra ) फिल्म के एक गाने का छोटा सा पार्ट दर्शकों के बीच पेश किया था। जिसके बाद से उस गाने की झलक ने फैंस में काफी उत्सुकता बढ़ा दी थी। ‘केसरिया’ (Kesariya) गाने के 45 सेकंड लंबे टीज़र के बाद आज आखिरकार पूरा गाना रिलीज कर दिया गया है। ‘केसरिया’ रिलीज़ होते ही फैंस को यह गाना इतना पसंद आया किये फैंस ने उसे मिलियन व्यूज पे पहुंचा दिया है।

अब आखिरकार आज इस गाने काको रिलीज़ कर दिया गया है। ‘केसरिया’ में गायक अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज है जो प्रशंसकों को ट्रैक पर बांधे रखती है। और इसमें रणबीर और आलिया के वाराणसी की सड़कों पर घूमते हुए दृश्य दिखाए गए हैं। दोनों गंगा घाटों पर रोमांस भी करते नजर आ रहे हैं। गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने दिया है। यह गाना रिलीज़ होने के कुछ ही घंटों में 4 मिलियन का आंकड़ा पार कर चूका है।

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय (Mouni Roy) और नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkinen) भी हैं। अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) द्वारा डिरेक्टेड और फॉक्स स्टार स्टूडियोज (Fox Star Studios), धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions), प्राइम फोकस (Prime Focus) और स्टारलाईट पिक्चर्स (Starlight Pictures) द्वारा संचालित यह फिल्म 9 सितंबर को 5 भारतीय भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमा घरों में रिलीज होगी।

Join Telegram

Join Whatsapp