Home Bollywood इस दिन रिलीज होगी रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की बेनाम फिल्म

इस दिन रिलीज होगी रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की बेनाम फिल्म

रोमांटिक और कॉमेडी ड्रामा जैसी फिल्मों को बनाने वाले बॉलीवुड निर्देशक लव रंजन (Luv Ranjan) ने अपनी आगामी बेनाम (Untitled) फिल्म के रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है। और लव रंजन की यह फिल्म अब अगले साल होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Luv Ranjan ने अपनी इस फिल्म की नई रिलीज डेट की जानकारी अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से दी है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए अपने पोस्ट में लिखा, “रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन की आगामी फीचर फिल्म अब अगले साल 8 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित इस फिल्म को लव फिल्म और टी-सीरीज के भारत भूषण ने प्रस्तुत किया है।”

आपको बता दें कि, इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। और इनके साथ फिल्म में अभिनेत्री डिंपल कपाडिया और मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर भी नज़र आयेंगे, जो रणबीर के माता-पिता का किरदार निभाते दिखाई दे सकते हैं।

मालूम हो कि, पहले यह फिल्म साल 2023 में गणतंत्र दिवस (26 Jan) के मौके पर रिलीज होने वाली थी। जिसकी घोषणा 2019 में ही कर दी गयी थी। लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म के निर्माण कार्य को टालना पड़ा था।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version