शादी के तुरंत बाद आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपने अपने काम पर लौट गए थे। लेकिन अब आलिया अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘Heart of Stone’ की शूटिंग पूरी कर के लौट चुकी हैं। बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर आलिया एयरपोर्ट पहुंची। और मुंबई एयरपोर्ट के बाहार अपनी बीवी को सरप्राइज करने के लिए रणबीर कपूर आलिया का इंतज़ार कर रहे थे। तभी अलिया एयरपोर्ट से निकली और रणबीर को देख पूरी सरप्राइज हो गयीं।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक छोटी लड़की की तरह दिख रही थी जब उन्होंने शनिवार रात रणबीर कपूर को एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए इंतजार करते देख। ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का अपना शेड्यूल पूरा करके आलिया मुंबई लौटीं। आलिया अपने पार्टनर को देख सरप्राइज हो गयी और दौड़ कर कार में जा कर अपने हस्बैंड रणबीर कपूर को गले लगते दिखी।
एयरपोर्ट के वीडियो में अलिया और रणबीर का प्यार तो दिख ही रहा है, लेकिन साथ ही साथ आलिया भट्ट का बेबी बुम्प भी दिख रहा है। वाइट लूज शर्ट से अलिया ने कोशिश तो की कि उनका बेबी बंप कमरे में कैप्चर ना हो एके। लेकिन पपराजी के कमरे से आलिया का बेबी बंप चुप ना सका। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया एयरपोर्ट से बाहर निकलती है और पापराज़ी का अभिवादन करती है। लेकिन जैसे ही उसने रणबीर को कार में इंतज़ार करते हुए देखा, वह दौड़कर उसके पास गई और “बेबी” चिल्लाते हुए उसकी बाँहों में कूद जाती हैं।