Alia-Ranbir

रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं। दोनों के फैंस इनकी शादी से काफी खुश हैं। हाल ही में आलिया भट्ट ने कॉफी विथ करण (Coffee With Karan) में अपने और रणबीर को लेकर कई सारी बातों का खुलासा किया था। जिसमें अलिया ने बताया कि कैसे रणबीर और आलिया की बातें शुरू हुई और कैसे ऋषि कपूर के मौत के बाद उन्होंने नीतू कपूर को संभाला था। जिसके बाद इस शो के कई वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए। लेकिन इसी बीच रणबीर कपूर के एक स्टेटमेंट के बाद पूरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह खबर वायरल हो गई कि आलिया जुड़वा बच्चों (Twins) को जन्म देने वाली है।

जबसे आलिया और रणवीर ने अपने पैरेंट्स बनने का अनाउंसमेंट किया है तबसे उनके आने वाले बेबी को लेकर काफी खबरें आती रहती हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा स्टेटमेंट दिया था जिसके बाद ये कहा जाने लगा कि आलिया और रणबीर, जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बनने वाले हैं। हुआ ये था कि रणबीर से पूछा गया था कि उन्हें 2 सच और एक झूठ बोलना है। तो उन्होंने कहा था, ‘मुझे जुड़वा बच्चे होने वाले हैं, मैं एक बहुत बड़ी माइथॉलॉजिकल फिल्म का हिस्सा हूं और मैं काम से लंबा ब्रेक ले रहा हूं।’

इसके बाद क्या था रणबीर के इस स्टेटमेंट से फैंस के दिलों में ये सवाल खड़ा कर दिया कि क्या दोनों सच में जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बनने वाले हैं। लेकिन अब रणबीर ने इस पर अपनी बात रखी है। रणबीर ने कहा बै कि, ‘प्लीज कोई कॉन्ट्रोवर्सी मत करो। उन्होंने मुझसे 3 चीजों के बारे में पूछा, 2 सच और एक झूठ। अब मैं यह नहीं बता सकता कि इसमें सच क्या है और झूठ क्या है।’

बात करें रणबीर र्वक फ्रंट कि तो इन दिनों रणबीर कपूर अपनी फिल्म शमशेरा के प्रमोशन में बीजी हैं। यह फिल्म 22 जुलाई को सीनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। रणबीर इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp