K.G.F 2
K.G.F 2

अपनी आदाओं से लोगों को मदहोश करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) इन दिनों काफी एक्साइटेड हैं, इसका कारण ये हैं कि वह मोस्ट अवेडेट इंडियन फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) में दिखने वाली हैं. इस फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है. लेकिन टीजर सामने आने के पहले ही रवीना ने अपने रोल को लेकर एक पोस्ट शेयर कर दिया है.

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने फिल्म से एक पोस्टर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है, ‘मैं बहुत कुछ बताना नहीं चाहती क्योंकि यह काफी दिलचस्प और अलग भूमिका रही है. रामिका सेन काफी जटिल हैं, लेकिन एक ही समय में बहुत शक्तिशाली हैं, और उन्हें रंगों का रंग मिला है. आप मेरे चरित्र की भविष्यवाणी नहीं कर सकते.’ इसके आगे उन्होंने कहा, ‘केएफजी 1 ‘की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी और इसका दूसरा भाग भी काफी पसंद किया जाएगा है. मेरा पहला लुक मेरे प्रशंसकों को काफी पसंद आया है और मुझे यकीन है कि वे रामिका को स्क्रीन पर देखना पसंद करेंगे.’ इसके साथ ही एक बातचीत में उन्होंने अपने ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) के सह-कलाकार यश (Yash) की तारीफ करते हुए उन्हें एक ‘रत्न’ बताया है.

केजीएफ चैप्टर 2′ (KGF Chapter 2) के टीजर को 8 जनवरी को रिलीज किया जाएगा, इसी दिन फिल्म के लीड अभिनेता यश का जन्मदिन है. पहली बार यश के साथ काम करने पर, रवीना ने कहा, ‘यह एक अद्भुत अनुभव था. यश वास्तव में प्यारे हैं और रत्न की तरह हैं. वह सुपर प्रतिभाशाली और एक शानदार अभिनेता हैं. मेरे लिए उनके साथ काम करना एक धमाके के जैसा था.’ अभिनेत्री ने एक नया ट्वीट भी किया है. इसमें एक टेबल पर रखा एक भारतीय झंडा दिखाया गया है, जिसके कप के पीछे एक महीला बैठी हुई है और टेबल पर रखे नोटपैड पर कुछ लिख रही है. बता दें कि ‘केजीएफ 2’ में रवीना और यश के साथ ही संजय दत्त भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है.