ravi-kishan

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी सभी पार्टियां UP में अपने चुनावी रैलियों में व्यस्त है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश कस्यप तक, हर कोई चुनावी मैदान में कुद चुके हैं। सभी पार्टियां एक दूसरे की गलतियां और खामियां जनता को गिना रही है। लेकिन इस बीच उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के सांसद रवि किशन हर उस विपक्षी नेताओं को जवाब दे रहें हैं। जिसने उत्तर प्रदेश में यह सवाल उठाया है कि “उत्तर प्रदेश में का बा का।”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की बिगुल बज चुकी है। ऐसे में गोरखपुर के भाजपा सांसद और फ़िल्म अभिनेता रवि किशन योगी आदित्यनाथ के समर्थन में एक धमाकेदार रैप वाला गाना लेकर आ रहे हैं। जो हर उस विपक्षी नेता को जवाब देता है जो यह पूछ रहे है कि “5 साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में क्या हुआ है।” इस रैप वाले गानागाने का बोल है ‘UP में सब बा’, जिसका शानदार टीजर आउट कर दिया गया हैं। इसमें रवि किशन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किये गए कार्यों को गाने के द्वारा प्रस्तुत करते नज़र आ रहे हैं। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार का यूपी की जनता को किये गए वादे को पूरा करने को लेकर रैप गाते दिख रहे हैं।

रवि किशन का यह गाना ‘UP में सब बा’ जल्द ही रिलीज होने वाला है, जो उन्होंने अपने स्टाईल में बनाया है। इस गाने टीज़र को रवि किशन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और पोस्ट पर लिखा है कि “Bharat mata ki jai, Guru gorakhshnath maharaj ki jai, Har har mahadev, Shambhu shambhu shambhu, Je kabo na rahal voh ab ba, UP MEIN SAB BA!”

बारे में बात करते हुए रवि किशन ने कहा कि “आप सभी लोगों के बीच लेकर के आ रहा हूँ – विकास और जीत का गीत। जिसमें विश्वास है,भावनाएं है, विचार है, इतिहास है, सपने है l भाजपा और योगी महराज के जोरदार समर्थन के खातिर..!” आपको बता दें कि रवि किशन सांसद और अभिनेता के साथ भाजपा के स्टार प्रचारक भी रहे हैं। ऐसे में उनका यह गाना किसी रिपोर्ट कार्ड से कम नही है, जो यह बताएगा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अपने 5 साल के कार्य काल में क्या-क्या किया है और यूपी की जनता क्यों उन्हें फिर से प्रदेश का बागडोर सौंपे। बता दें कि इस रैप गाने को मृत्युंजय ने लिखा है। जबकि संगीत मधुकर आनंद ने दिया है। इस गाने का टीज़र वर्ल्ड वाइड के रत्नाकर कुमार द्वारा रिलीज़ किया गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp