Home Bollywood Plan A Plan B के साथ अपोजिट अट्रैक्शन में फसे रितेश और...

Plan A Plan B के साथ अपोजिट अट्रैक्शन में फसे रितेश और तमना

एक लड़की जो शादी-प्यार में विश्वास करती है और लोगों की शादी करवाती है। वहीं एक लड़का प्यार और शादी में विश्वास करना तो दूर बल्कि कपल्स का तलाक करवाने में विश्वास करता है और तलाक करवाता है। लेकिन तब क्या होगा जब जोड़ों को मिलाने वाली लड़की और जोड़ों को तोड़ने वाला लड़का एक दूसरे के प्यार में पड़ जायें ? और एक ऐसी ही स्टोरी को लेकर नेटफ्लिक्स (Netflix) हमारे लिए ले कर आ रहा है। जो 30 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। जिसका ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है।

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की जोड़ी लोगों को अपने कॉमिक लव स्टोरी (Comic Love Story) से हँसाने और थोड़ो इमोशनल करने आ रही है। जिसका ट्रेलर आज (13 सितंबर) को रिलीज़ कर दिया गया है। दोनों की अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘प्लान ए प्लान बी’ (Plan A Plan B) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। यह फिल्म शादी, तलाक के बीच अपोजिट अटैक्शन को एक दूसरे के प्यार में पड़ने की कहानी को दिखायेगा।

फिल्म के कहानी की बात करें तो फिल्म में तमन्ना एक मैचमेकर (Match Maker) की भूमिका निभाती दिखेंगी। जो ‘हैप्पी एवर आफ्टर’ में विश्वास करती है। वहीं रितेश एक ऐसे किरदार को निभा रहे हैं जो शादी में विश्वास नहीं करते और लोगों का तलाक करवाने में विश्वास करता है। लेकिन इसी बीच ये दोनों एक दूसरे अपोजिट होने के बाद भी दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं।

फिल्म में रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया के आलवे पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) और कुशा कपिला (Kusha Kapila) भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म ‘प्लान ए प्लान बी’ का निर्माण रजत अरोड़ा (Rajat Arora) (Funk Your Blues Entertainment Pvt Ltd) और त्रिलोक मल्होत्रा (Trilok Malhotra) ​​​​और केआर हरीश (K R Harish) (India Stories Media & Entertainment Pvt Ltd) द्वारा किया गया है और शशांक घोष (Shashanka Ghosh) द्वारा निर्देशित है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version