कलर्स के शो ‘हुनरबाज’ में इस हफ्ते निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) मेहमान बनकर आ रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने अपने इस टैलेंट शो का एक प्रोमो जारी किया, जिसमें रोहित शेट्टी मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakravarti) की खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं।
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए इस प्रोमो में लेडी कंटेस्टेंट्स का एक ग्रुप मिथुन चक्रवर्ती के लिए बड़े ही प्यार से अपने हाथो से खाना बनाकर उन्हें खिला रहा है। जिसे देखने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि ये प्यार कम नहीं होना चाहिए। मिथुन दा की ये बात सुनने के बाद रोहित शेट्टी ने गाना-गाना शुरू कर दिया। जिसके बाद पीछे से कंटेस्टेंट ने पूछा कि दादा ने हमें मिस किया। जिसका जवाब देते हुए मिथुन ने कहा कि परफॉर्मेंस देखते हैं, लेकिन रोहित शेट्टी ने बीच में ही उनकी बात काट दी और कहा कि यहां से कोई जाना नहीं जब तक वह हां नहीं बोलते हैं’।
उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती की खिंचाई करते हुए कहा, ‘दादा ब्लश कर रहे हैं। इसके बाद रोहित शेट्टी ने मिथुन दा की तरफ देखा और कहा कि दादा आप शर्म से लाल हो गए हो’। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘कंटेस्टेंट का ये प्यार भरा जेश्चर देखकर मिथुन दा हुए खुश, कुछ ऐसे ही पलों से भरा होगा वीकेंड का ये मनोरंजक एपिसोड’।
हुनरबाज को जहां करण जौहर, परिणीति चोपड़ा और मिथुन चक्रवर्ती जज कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया शो के होस्ट हैं।