Colors TV की मच अवेटेड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi Season 12) अब जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो में हर बार की तरह Rohit Shetty ही शो को होस्ट करते दिखेंगे। शो के मेकर्स की ओर से शो के कंटस्टेंट के नाम भी अब फाइनल कर दिए गए हैं। पिछले 2-3 महीने में इस शो से टीवी इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों के नाम जुड़े।
शो को हिट बनाने के लिए मेकर्स हर बार पूरी कोशिश करते हैं और इसके लिए वह बड़े कलाकारों को मुंहमांगी रकम भी देने के लिए तैयार हो जाते हैं। बीते दिनों इस शो से रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) और जन्नत जुबैर समेत कई लोगों के नाम जुड़े थे। लेकिन अब इस शो के मेकर्स की ओर से इस शो के कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट (Khatron Ke Khiladi 12 Contestants Final List) तैयार कर ली गई है।
रोहित शेट्टी के मच अवेटेड शो खतरों के खिलाड़ी 12 में टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकारों के नाम पर मुहर लगी है। इस लिस्ट में प्रतीक सहजपाल ((Pratik Sehajpal)), शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), अनेरी वजानी (Aneri Vajani), कनिका मान (Kanika Mann), मोहित मलिक (Mohit Malik), राजीव अदातिया (Rajiv Adatia), चेतना पांडे (Chetna Pandey), तुषार कालिया (Tushar Kalia), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt), सृति झा (Sriti Jha), रुबीना दिलैक(Rubina Dilaik), फैसल शेख (Faisal Sheikh) और एरिका पैकर्ड (Erica Packard) के नाम पर मुहर लगा दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के अनुसार ये सभी कलाकार 27 मई के आसपास शो की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका की राजधानी केपटाउन (CapeTown, South Africa) रवाना होंगे। यहां पर लगभग 55 दिनों तक रोहित शेट्टी के शो की शूटिंग चलने वाली है। लेकिन उससे पहले केपटाउन के लिए रवाना होने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स कुछ दिन के लिए क्वारंटीन किये जा सकते हैं।