कोरोना काल के बाद फिल्म ‘रूही’ (Roohi) को जबरदस्त ओपनिंग मिली है. फिल्म की कहानी दर्शकों को डराने के साथ बहुत हंसाने का भी काम रही है. यह फिल्म, फिल्म स्त्री की सीरीज का हिस्सा है इसलिए इसकी तुलना भी स्त्री से की जा रही है. ‘रूही’ (Roohi) की कहानी एक छोटे शहर में रहने वाले दो लड़कों और उनकी जिंदगी में आई एक लड़की के जीवन पर आधारित है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर रूही की कमाई का डाटा शेयर किया है। तरण के अनुसार, ‘रूही ने पहले दिन की कमाई से चौंकाया है। कोविड के बावजूद इस फिल्म को महाशिवरात्रि की छुट्टी का फायदा मिला है। इस फिल्म ने पहले दिन कुल 3.06 करोड़ की कमाई की है। क्योंकि रूही गुरुवार को रिलीज हुई है, ऐसे में इसे लंबा वीकेंड मिल रहा है। देखना होगा कि यह वीकेंड तक कितनी कमाई करेगी।’
आपको बता दें इस साल की पहली बड़ी हिंदी फिल्म ‘रूही’ ने रिलीज के पहले ही दिन हॉलीवुड की मेगा बजट फिल्मों ‘टेनेट’ और ‘वंडर वूमन 84’ के भारतीय कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। विजय और विजय सेतुपति की फिल्म ‘विजय द मास्टर’ के पहले दिन के कलेक्शन से भी ‘रूही’ ने कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है।