डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार हो चुकी है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी और इसकी डेट का भी खुलासा हो गया है। इसके अलावा फिल्म का नया ट्रेलर भी जी5 ने रिलीज किया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज किया है और इसकी डेट भी बताई है। फिल्म RRR जी5 पर 20 मई को रिलीज होगी। जी5 ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- ‘आग और पानी एक साथ तेजी से सीधे आपके घर आ रहे हैं।’
जी5 ने आरआरआर का जो ट्रेलर शेयर किया है, उसमें फिल्म के खास सीन्स को दिखाया गया है। ट्रेलर में शुरू से आखिरी तक के कई हिट सीन्स को दिखाया है बैकग्राउंड में म्यूजिक चल रहा है। राम चरण और एनटीआर की धमाकेदार झलक दिख रही है और उनके बीच दोस्ती और दुश्मनी भी दिखाई गई है।