RRR

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) ने अपने तीसरे सप्ताह में प्रवेश करते ही दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये के आकड़े को पार कर लिया है। इस फिल्म में साउथ सुपर स्टार राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिल रही है। जो फिल्म को प्रतिष्ठित क्लब में शामिल कर चूका है। और अब यह तीसरी भारतीय फिल्म बन चुकी है जो इस लिस्ट में शामिल हुई है।

इस लिस्ट में बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ शामिल है जिसने 2,024 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बाहुबली: द कन्क्लूजन है। जिसने 1,810 करोड़ रुपये की कमाई की थी। कोरोना महामारी के बाद RRR ने तीसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है।

इस फिल्म ने बॉलीवुड के खान स्टार सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फिल्म को भी को पीछे छोड़ते हुए अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। RRR की ताजा बड़ी खबर की घोषणा करते हुए, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शनिवार को ट्वीट करते हुए इस फिल्म के तीनो हफ्ते के कलेक्शन की जानकारी दी।

Join Telegram

Whatsapp