Home Bollywood ‘Rudra- Edge Of Darkness’: किरदार पुलिस का, लेकिन ‘Singham’ नहीं

‘Rudra- Edge Of Darkness’: किरदार पुलिस का, लेकिन ‘Singham’ नहीं

काफी समय से बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन (Ajay Devgan) की डेब्यू वेब सीरीज रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस (Rudra- Edge Of Darkness) के दूसरे ट्रेलर का फैंस काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। और आज फैंस का इंतज़ार ख़त्म हुआ क्योंकि ‘Rudra- Edge Of Darkness’ का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है। टेलर के साथ इस सीरीज की रिलीज़ डेट भी रिवील कर दिया गया है। अजय की डेब्यू वेब सीरीज का ट्रेलर, मुंबई में एक इवेंट के दौरान रिलीज़ किया गया है। जहां अजय के साथ इस सीरीज के बाकि स्टार कास्ट भी मौजूद रहे।

बता दें कि ‘Rudra- Edge Of Darkness’ एक क्राइम सीरीज है, जिसका निर्देशन राजेश मापूसकर (Rajesh Mapuskar) ने किया है। यह सीरीज 4 मार्च (4 March) को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज़ की जाएगी। इस सीरीज में अजय एक बार फिर से पुलिस अफसर के किरदार में नज़र आयेंगे। लेकिन सिंघम वाले रोल में नहीं बल्कि एक ऐसे पुलिस वाले के किरदार में दिखेंगे जो पुलिस अफसर खाकी पहनकर काम नहीं करता। और साथ ही अंडर कवर रहकर मुंबई के अपराध की अंधेरी गलियों में क्रिमिनल्स को ढूंढता और उन्हें ठिकाने भी लगाता है।

अजय देवगन की यह सीरीज 6 एपिसोड्स की सीरीज हैं। जिसमें अजय का नाम रूद्रवीर सिंह है। रूद्र अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी उलझा हुआ दिख रहा है। सीरीज में एशा देओल (Esha Deol), राशि खन्ना (Rashi Khanna), अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni), अश्विनी कालसेकर (Ashwini Kalsekar), मिलिंद गुणाजी (Milind Gunaji) और लूक केनी (Luke Kenny) विभिन्न किरदारों में दिखेंगे।

मालूम हो कि ‘Rudra- Edge Of Darkness’ का पहला ट्रेलर दो हफ्ते पहले ही रिलीज किया गया था। बता दें, रूद्र ब्रिटिश टीवी शो लूथर का भारतीय रूपांतरण है। 2010 से 2019 के बीच इस शो के 5 सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन में 6 एपिसोड्स थे। रूद्र सीरीज का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज ने मिलकर किया है। रूद्र से पहले अजय 25 फरवरी को रिलीज हो रही आलिया भट्ट स्टारर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में एक अहम किरदार में दिखायी देंगे। उसके एक महीने बाद यानी 25 मार्च को रिलीज हो रहे RRR में भी अजय एक खास भूमिका में नजर आएंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version