सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की नई फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) काफी दिनों से चर्चा में थी और अब इस फिल्म का दमदार टीजर भी रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अजय देवगन एक पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), बोमन ईरानी (Boman Irani) और कैरी मिनाती (Carry Minati) भी हैं।
सलमान खान ने इस फिल्म के टीज़र के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे पास कोई फिल्म तैयार नहीं है तो मैंने अपने भाई अजय देवगन से अनुरोध की है अगर वह ईद पर आ सकते हैं, ईदी देने के लिए। चलो इस ईद हम सब सेलिब्रेट करेंगे और देखेंगे ‘रनवे 34’, जिसका टीज़र आउट हो गया है। रनवे 34 का निर्देशन और निर्माण अजय देवगन ने ही किया है।
यह टीज़र एक को-पायलट (रकुल प्रीत सिंह) के साथ, एक विमान उड़ाते हुए, वर्दी में अजय की एक झलक के साथ शुरू होता है। कई आवाजें खराब मौसम के बारे में बात करते हुए सुनाई देती हैं, जिनमें से एक कहती है कि भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे पर उतरना असंभव है। बढ़ते तनाव के बीच अजय कहते हैं, ‘हमें ऐसा कोई जानकारी नहीं मिला।’ एक दूसरे सीन में अमिताभ बच्चन गुरुत्वाकर्षण के नियम के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं और जो तेज गति से ऊपर जाता है वह भी उसी गति से नीचे आता है।