bachchan-pandey

‘बच्चन पांडे’ (Bachchhan Paandey) का एक और गाना रिलीज हो गया है, ‘सारे बोलो बेवफा’ (Sare Bolo Bewafaa) गाने में अक्षय कुमार का निराला अंदाज देखने को मिल रहा है, वीडियो में बच्चन पांडे का रूप लेकर अक्षय कृति सेनन (Kriti Sanon) से कहते हैं कि उनकी फिल्म में मार धाड़ है लेकिन एंटरटेनमेंट कहां है? इसके बाद शुरू होता है बच्चन पांडे के डांस वाला गाना। गाने में अक्षय एक शादी में घुस कर डांस करते दिखते हैं और गाते हैं ‘सारे बोले बेवफा’।

बच्चन पांडे और उनके लोग पार्टी में हंगामा करते हैं। दुल्हन को ‘बेवफा’ कहते हैं। सभी ‘सारे बोलो बेवफा, जोर से बोलो बेवफा’ गाते नजर आते हैं। इससे दुल्हन का हृदय परिवर्तन होता है और वह अपने पुराने ब्वॉयफ्रेंड के पास लौट आती हैं। इससे उसका होने वाला पति नाराज हो जाता है।

इस गाने को बी प्राक ने गाया है, लिरिक्स और कंपोजिशन जानी की है और म्यूजिक को प्रोग्राम भी बी प्राक ने ही किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं। फिल्म का ट्रेलर जब सामने आया था तब ही लोगों के धमाकेदार रिएक्शन सामने आए थे। ट्रेलर में कृति सेनन एक फिल्ममेकर की भूमिका में हैं, वहीं वह ‘बच्चन पांडे’ नाम के एक खतरनाक गुंडे पर फिल्म बनाना चाहती है। इसके लिए वह अपने दोस्त की मदद लेती है। ये दोस्त हैं- अरशद वारसी। इस बीच ये दोनों बड़ी मुसीबत में फंसते नजरआएंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp