Home Bollywood Safed Film: ए आर रहमान ने किया ‘सफेद’ फिल्म का फर्स्ट लुक...

Safed Film: ए आर रहमान ने किया ‘सफेद’ फिल्म का फर्स्ट लुक जारी

दिग्गज संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) ने फिल्म निर्माता संदीप सिंह (Sandeep Singh) के निर्देशन वाली पहली फिल्म ‘सफेद’ (Safed) का पहला लुक जारी किया है। रहमान ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में पोस्टर का अनावरण किया। इस फिल्म के पोस्टर लांच के दौरान अभिनेता अभय वर्मा (Abhay Verma), मीरा चोपड़ा (Meera Chopra), निर्माता विनोद भानुशाली (Vinod Bhanushali) और सिंह भी मौजूद थें। लॉन्च इवेंट में को-प्रोड्यूसर विशाल गुरनानी (Vishal Gurnani) और जूही पारेख मेहता (Juhi Parekh Mehta) भी शामिल हुए।

अपना उत्साह व्यक्त करते हुए संदीप सिंह ने साझा किया, “यह एक सम्मान की बात है कि विश्व प्रसिद्ध संगीतकार, ए.आर. रहमान ने कान्स में 75वें फिल्म महोत्सव के दौरान मेरे निर्देशन की पहली फिल्म का पहला लुक लॉन्च करके हमें आशीर्वाद दिया है। यह तो सपने का सच होना है।”

“सफेद” भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड (Bhanushali Studios Limited) और लीजेंड स्टूडियो (Legend Studios) द्वारा प्रस्तुत किया गया है। लॉन्च किये गए पोस्टर में औरत के अलग-अलग रूप दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म समाज की उस सच्चाई का वर्णन करता है जो समाज में घट रही है लेकिन इसे पहले कभी नहीं दिखाया गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version