Home Bollywood सलमान खान ने लता जी के इस गाने को अपनी आवाज देकर...

सलमान खान ने लता जी के इस गाने को अपनी आवाज देकर दी खास अंदाज में श्रद्धांजलि

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) जी के निधन के बाद हर कोई सदमे में है। उनकी याद में कोई पुराने किस्से बता रहा है, तो कोई उनके साथ तस्वीरें शेयर कर रहा है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने अपने सोशल मीडिया पर लता जी के जाने का दुख जाहिर किया है।

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह लता जी का गाना गाकर उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह दिग्गज गायिका लता मंगेशकर जी के गाने ‘लग जा गए’ गाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में सलमान खान ग्रे कलर की टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने लता जी के लिए खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘लता जी आप जैसा कभी न कोई था, न कभी कोई होगा।’ सोशल मीडिया पर सलमान खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version