सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी, बॉलीवुड में कई हिट फ़िल्में दे चुकी है। इन दोनों कि जोड़ी ‘जीत’, ‘जुड़वा’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘किक’ के एक और फिल्म लेकर आ रही है। जिसका नाम है ‘कभी ईद कभी दिवाली।’ यह फिल्म काफी दिनों से सुर्ख़ियों में थी जिसके रिलीज़ की तारीख अब रिवील कर दी गयी है। बता दें कि यह सलमान खान की यह फिल्म अगले साल सलमान के फेवरेट दिन यानी ईद पर रिलीज़ होने वाली है।
यह फिल्म सलमान के फैंस के लिए अगले साल ईद पर तोहफे के रूप में आ रही है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े दिखेंगी। फिल्म की कहानी फैमिली कॉमेडी पर बेस्ड है।
सलमान हर साल पहले से ही अपनी फिल्म के लिए ईद की तारीख बुक कर लेते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कभी ईद कभी दिवाली’ फरवरी में इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी। इसके लिए मुंबई में एक बड़ा सेट तैयार किया गया है। हालांकि कोरोना की वजह से इसमें देरी हुई है लेकिन फिल्म की टीम अब शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस खबर को साझा करते हुए लिखा, ‘सलमान खान-साजिद नाडियाडवाला ईद 2023 पर आ रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला की कभी ईद कभी दीवाली, सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म सिनेमाघरों में ईद 2023 पर रिलीज होगी। इसे फरहाद सामजी निर्देशित करेंगे।‘ आपको बता दें कि सलमान खान की कई फिल्में इस वक्त लाइन में हैं। इनमें ‘टाइगर 3’, ‘किक 2’, ‘नो एंट्री 2’, ‘दबंग 4’, ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल सहित अन्य हैं।