radhe-movie-release-date-out
radhe-movie-release-date-out

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की फिल्में एक्शन, ड्रामा, एंटरटेनमेंट का फुल डोज मानी जाती हैं। ऐसे में अगर बात उनकी फिल्मों के इंतजार की हो और अचानक से इंतजार की जा रही फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आ जाये तो दर्शकों की प्यार मिनटों में देखने को मिल जाती है। जी, हां दर्शकों को राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के साथ बड़े पर्दे पर उनके आने का बेसब्री से इंतज़ार था, जो अब खत्म हो चुका हैं। प्रभु देवा द्वारा निर्देशित, एक्शन-ड्रामा 2021 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, और उसका पोस्टर जारी कर उसमें रिलीज़ डेट भी बताया गया है। आइये आपको बताते हैं इस फ़िल्म से जुड़ी पूरी बात।

सलमान खान ने फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए बताया है कि फिल्म 13 मई, 2021 को रिलीज होगी। सलमान खान ने कैप्शन में लिखा- ‘ईद का कमिटमेंट किया था, ईद पर ही आएंगे, क्योंकि एक बार जो मैंने…’। इस कैप्शन के साथ में सलमान खान ने #RadheOn13thMay #2MonthsToRadhe हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।

पोस्टर की बात करें तो जलते हुए हेलीकाप्टर और युद्ध के मैदान के बैकग्राउंड के साथ, सलमान खान दमदार फिजीक में पहले से कहीं ज्यादा हॉट दिखाई दे रहे है। पोस्टर में एक क्लासिक सलमान खान के सभी एलिमेंट्स मौजूद हैं और यह एक बड़ी एंटरटेनर होने का वादा करती है। फिल्म के पोस्टर से साफ है कि राधे में जोरदार एक्शन का डोज दर्शकों को मिलेगा। इसके साथ ही सलमान खान के साथ, फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को सलमान खान फिल्म्स ने जी स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है, जिसका निर्माण सलमा खान, सोहेल खान और रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने किया है।