Home Entertainment तलाक के बाद बायसेक्‍शुअल बनी Samantha Ruth Prabhu

तलाक के बाद बायसेक्‍शुअल बनी Samantha Ruth Prabhu

साउथ फिल्म की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपने तलाक के कारण काफी सुर्ख़ियों में थीं और अब वो एक बार फिर से चर्चा में आ गयीं हैं। दरअसल, उन्होंने डायरेक्टर फिलिप जॉन (Philip John) के साथ अरेंजमेंट्स ऑफ लव (Arrangements of Love) फिल्म को साइन किया है। इस फिल्म में वो एक बायसेक्सुअल महिला अनु का किरदार निभाने वालीं हैं।

इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए सामंथा ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “एक पूरी नई दुनिया, अरेंजमेंट ऑफ लव का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं। मुझे अनु के किरदार के लिए चुनने के लिए धन्यवाद सर फिलिप जॉन। इस रोमांचक यात्रा को शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। शुक्रिया हमेशा सुनीता ताती।” इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपने और फिलिप जॉन की साथ वाली तस्वीर भी शेयर की है।

इस फिल्म में सामंथा 27 साल की लड़की के रोल में नजर आएंगी, जिसके माता-पिता रूढ़ीवादी हैं। इस फिल्‍म में सामंथा का किरदार एक गरम दिमाग वाली इंडिपेंडेंट महिला का है। इस फिल्म के डायरेक्टर फिलिप जॉन एक बाफ्टा अवॉर्ड विनर और हॉलिवुड के जाने-माने डायरेक्टर हैं। इस फिल्म को इंडियन राइटर टिमेरी एन मुरारी ने लिखा है।

Exit mobile version