Sara ali
Sara ali

सारा अली खान के फिल्मी करियर की करें तो सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू के बाद वो रणवीर सिंह के साथ सिम्बा और वरुण धवन के साथ कुली नंबर वन में नजर आईं। वहीं सारा की अगली फिल्म अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ हैं। सारा अली खान किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। कभी सारा फिल्मों को लेकर सुर्खियों में होती हैं तो कभी उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से, ऐसे में सारा एक बार फिर खबरों में हैं और इस बार वजह है उनका एक वीडियो।

सारा ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें विजडम टूथ निकलवाने के लिए वो डेंटिस्ट के पास पहुंची हैं। सारा अली खान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके साथ डेनटिस्ट नजर आ रहे हैं। सारा के वीडियो में दो हिस्से मौजूद हैं, एक हिस्से में वो विजडम टूथ निकलवाने के पहले बात करती नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरे हिस्से में वो विजडम टूथ निकलवाने के बाद बात करती नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में सारा अली खान ने लिखा है- ‘नमस्ते दर्शकों, ज्ञानी दांत… बाय बाय।’ सारा के इस फनी वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। सारा वीडियो में कहती हैं, ‘नमस्ते दर्शकों, सॉरी मैं इतने अच्छे से बात नहीं बोल पा रही हूं। मुझे हमारे हर सेन्टेन्स में हंसी आ रही है और डॉक्टर शेट्टी हैं हमारे साथ। वो हमारे ज्ञानी दांतों का… उद्घाटन बोलने वाली थी…पर वो सही वर्ड नहीं है, उसका मतलब तो लॉन्च होता है…एक्सट्रैक्शन को क्या बोलते हैं….डॉक्टर राजेश शेट्टी जो कि बेस्ट हैं वो हमारे दांतों को उखाड़ने वाले हैं।’

इसके बाद सारा अली खान वीडियो में मां के साथ डिनर का जिक्र करती हैं, लेकिन सही से अपनी बात बोल नहीं पाती हैं। वहीं विजडम टूथ निकलवाने के बाद सारा फिर कहती हैं, ‘नमस्ते दोस्तों.. हमारा सर्जरी हो गया सब कुशल मंगल, थैंक्यू सो मच डॉक्टर शेट्टी जी…।’ सारा अली खान के इस वीडियो को अभी तक करीब 20 लाख बार देखा जा चुका है। वहीं इस वीडियो पर करीब 2 हजार कमेंट्स हैं।