Secrets of the Kohinoor

सीक्रेट्स ऑफ सिनौली: डिस्कवरी ऑफ द सेंचुरी’ (Secrets Of Sinauli: Discovery Of The Century) की जोरदार सफलता के बाद दर्शकों को नए चैप्टर का बेसब्री से इंतजार था और अब ये इंतज़ार ख़त्म हुआ। अभिनेता मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee), निर्देशक नीरज पांडे (Neeraj Pandey) के साथ ‘सीक्रेट्स फ्रैंचाइज़ी’ (Secrets Franchise) में दूसरे अध्याय को प्रस्तुत करने के लिए वापस आने के लिए तैयार हैं। डिस्कवरी+ (Discovery+) ने इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस सीरीज का नाम ‘सीक्रेट्स ऑफ द कोहिनूर’ (Secrets of the Kohinoor) है। इस सीरीज को 4 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।

इस सीरीज का पोस्टर साझा करते हुए डिस्कवरी+ ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “सीक्रेट्स ऑफ सिनौली: डिस्कवरी ऑफ द सेंचुरी की जोरदार सफलता के बाद, सफल जोड़ी- निर्देशक नीरज पांडे और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी फिर से डिस्कवरी+ पर एक और रोमांचक सीरीज के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक साथ आ रहे हैं।”

इस डॉक्यू-सीरीज में गहरे शोध और शानदार स्टोरी टेलिंग के माध्यम से प्रसिद्ध कोहिनूर हीरे की अनसुनी कहानी बताई जाएगी। मनोज एक बार फिर इस सीरीज में रोचक तरीके से लोगों को एक अनसुनी दास्तां सुनाने वाले हैं। इस सीरीज का निर्माण नीरज पांडे की प्रोडक्शन कंपनी फ्राइडे स्टोरीटेलर्स (Friday Storytellers) कर रही है जबकि इसका निर्देशन राघव जयरथ (Raghav Jairath) ने किया है।

Join Telegram

Join Whatsapp