rakhi-sawant

कारण कोई भी हो लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी कभी तो वो बिना कारण भी चर्चें में रहती हैं। और ज्यादातर समय उनके चर्चे में रहने का कारण उनका ड्रेसिंग स्टाइल ही होता है। कभी वो अपने ड्रेस में ताला लटकाए नजर आ जाती हैं, तो कभी स्पाइडर वुमेन के किरदार में। एक बार फिर से राखी सावंत अपनी ड्रेस की वजह से चर्चा में आ गई हैं।

दरअसल राखी अपने दोस्त के साथ आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का प्रीमियर देखने पहुंचीं। इस दौरान राखी सावंत ने रेड कलर की वन पीस ड्रेस पहनी हुई थी। इसके साथ उन्होंने बूट्स डाले हुए थे और सन ग्लासेस लगाया हुआ है। इस लुक में राखी सावंत के वीडियो को सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में राखी सावंत के दोस्त पैपराजी से कहते हैं कि ये गंगूबाई नंगूबाई बनकर आई है।

इस कमेंट पर राखी मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि मारूंगी मैं अभी। इसके बाद वह पैपराजी से कहती हैं कि ये स्टाइल है। आगे से बॉलीवुड पीछे से हॉलीवुड। इसके बाद राखी सावंत अपनी कार की ओर बढ़ती हैं और कहती हैं कि ये हमारी रिवेंज रोवर (रेंज रोवर) और मर्सडिज है। राखी सावंत का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर राखी सवांत को ट्रोल भी किया है। इसी में एक फैंस ने कमेंट किया है कि इसको कोई जू में जाकर छोड़ दो, पता ही नहीं चलेगा कि राखी है या चिंपैंजी।

Join Telegram

Join Whatsapp