मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए हैं। 79 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर एक पोस्ट में इस खबर को साझा किया और उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से तुरंत जांच कराने का आग्रह किया। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मैंने अभी-अभी कोविड पॉजिटिव पाया गया हूँ। वे सभी जो मेरे आस-पास रहे हैं, कृपया अपनी जाँच और परीक्षण भी करवाएँ।”
यह पहली बार नहीं है जब बिग बी COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वो शुरू में जुलाई 2020 में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थें। अमिताभ को कुछ हफ़्ते के लिए अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा, जहाँ वह क्वारंटाइन में थे। वह अगस्त में घर लौटे। न केवल उन्हें, बल्कि उनकी बहु ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन और पोती आराध्या भी COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाई गई थीं।
अमिताभ वर्तमान में क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन की मेजबानी कर रहे हैं, जो हाल ही में शुरू हुआ है। अभिनेता की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं, जो अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र से शुरू होती हैं, जो दो सप्ताह में रिलीज होगी। वह विकास बहल की ‘गुड बाय’ में रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता और पावेल गुलाटी के साथ नजर आएंगे। वहीं, उनकी फिल्म “उंचाई” और “प्रोजेक्ट के” भी लाइन में हैं।