बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है की पिछले दिनों एक भारतीय प्रोफेसर की मदद एक इजिप्टियन ने इसलिए की क्योंकि वो शाहरुख खान के देश से थीं। भारतीय प्रोफेसर अश्विनी देशपांडे (Ashwini Deshpande) ने इस बात का पूरा किस्सा साझा किया था। अब खबर ये आ रही है की शाहरुख खान ने अपने इस फैन को खुद की साइन की हुई एक तस्वीर और एक पर्सनली लिखा गया नोट भेजा है।
अश्विनी देशपांडे ने ट्विटर पर चार फोटो साझा करते हुए लिखा, “इस कहानी का बहुत ही सुखद अंत हुआ। SRK द्वारा साइन 3 तस्वीरें आज आईं, एक मिस्र के ट्रैवल एजेंट के लिए सबसे अच्छा संदेश के साथ, एक उनकी बेटी के लिए और एक मेरे बेटी केतकी वर्मा के लिए। धन्यवाद पूजा ददलानी संपर्क में रहने के लिए और निश्चित रूप से शाहरुख को इस दयालु भाव के लिए।”
बता दें की अश्विनी को इजिप्ट में ट्रैवल करने के लिए इजिप्ट में एजेंट को पैसा ट्रांसफर करना था। पैसा ट्रांसफर करने में दिक्कत पेश आ रही थी तो एजेंट ने बिना पैसे ट्रांसफर हुए उसकी टिकटें बुक कर दीं। उसने कहा की “आप शाहरुख के देश से हो इसलिए आप पर भरोसा कर रहा हूं। आप बाद में मुझे पैसे भेज देना। मैं हर किसी के लिए ऐसा नहीं करता हूं।”