Shradha Kapoor
Shradha Kapoor

वरुण धवन ने अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी की है, लेकिन अब खबर है कि जल्द ही बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. यह खबर किसी और ने नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर के ही खास दोस्त ने दी है. आपको बता दें वरुण और श्रद्धा बचपन के दोस्त हैं. श्रद्धा कपूर के पिता यानी एक्टर शक्ति कपूर ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से कोई एतराज नहीं है कि वे अपने जीवन साथी के तौर पर किसे चुनती हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे इस रिश्ते के बारे में अभी अनजान है और उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि वे इस रिश्ते के बारे में सीरियस भी हैं या नहीं.

 एक इंटरव्यू में शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने कहा कि वो हमेशा श्रद्धा के साथ खड़े रहेंगे और उनका समर्थन करेंगे, जो वो किसी से शादी करने का निर्णय लेंगी. उन्होंने कहा, ‘सिर्फ रोहन श्रेष्ठा (Rohan Shrestha) ही क्यों, अगर वो आकर बताएंगी कि उन्होंने किसे चुना है और किसके साथ वो जीवन बिताना चाहती हैं तो मुझे कोई एतराज नहीं होगा.’ बता दें, कपूर और श्रेष्ठा परिवार में घनिष्ठता है. शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने आगे कहा, ‘रोहन (Rohan Shrestha) बहुत अच्छा लड़का है. वो घर आता है मगर आज से नहीं बल्कि बचपन से. श्रद्धा (Shraddha Kapoor) ने मुझे बताया नहीं कि वो शादी के बारे में सोच रही हैं. मेरे लिए वो आज भी बचपन के दोस्त हैं. मुझे जरा भी अंदाजा नहीं कि वो एक-दूसरे के लिए सीरियस भी हैं या नहीं.’

बता दें, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के रयूमर्ड बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा (Rohan Shrestha) ने वरुण को शादी की बधाई दी. इस पर वरुण ने उनको जवाब दिया. वरुण ने ऐसा कुछ लिखा जिसे पढ़कर लग रहा है कि अगली बार रोहन श्रेष्ठा (Rohan Shrestha) ही दूल्हा बनने जा रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए रोहन ने लिखा, ‘बधाई हो VD और Nats. जब आपको पता चलता है तो पता चल ही जाता है…. VD तुम खुशक‍िस्मत हो.’ इसका जवाब देते हुए वरुण (Varun Dhawan) ने लिखा, ‘मैं सच में हूं! उम्मीद है तुम भी तैयार हो’.