Shalmali

हवाओं में प्यार की खुशबू फ़ैल चुकी है। शादियों का सीजन आ चूका है। साथ फेरे लेकर, जीवनभर के लिए साथ निभाने और कसमें खाने का पल आ गया है। बीते दिनों, राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंधे थें। अब बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर शाल्मली खोलगडे (Shalmali Kholgade) भी विवाह के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड फरहान शेख (Farhan Shaikh) के साथ बेहद सादगी से शादी की। यह शादी हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई।

हालाँकि, शादी की रस्में 22 नवंबर 2021 को निभाई गईं थीं पर शाल्मली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने इस खास दिन की तस्वीरें साझा करके इस शादी के बारे में जानकारी दी। शाल्मली ने कैप्शन लिखा, “22 नवंबर 2021 मेरे जीवन का अब तक का सबसे कीमती दिन है, जिस दिन मेरी शादी मेरे परफेक्ट मैच फरहान शेख से हुई। हमने ठीक उसी तरह की शादी की थी जिसकी हमने उम्मीद की थी। अपने घर के लिविंग रूम में अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ, कुछ चाची और चचेरे भाई।”

शाल्मली और फरहान ऑरेंज कलर में ट्विनिंग कर रहे थे। इन तस्वीरों में जहां शाल्मली ने नारंगी रंग का साड़ी पहना था, वहीं फरहान को नारंगी रंग के कुर्ते में देखा जा सकता है। पारंपरिक फूलों की मालाओं को चुनने के बजाय, दोनों ने पॉम-पॉम से अपनी मालाओं को कस्टमाइज किया और अपनी पसंदीदा यादों के पोलरॉइड तस्वीरों को बांधा। शादी से पहले ये कपल छह साल से ज्यादा समय तक रिलेशनशिप में रहे थें। शाल्मली ने बॉलीवुड में कई हिट गाने गाए हैं। इनमें परेशान, लत लग गई, बलम पिचकारी, आदि शामिल हैं।