रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फैंस 2018 में संजू रिलीज होने के बाद से अभिनेता को स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि उनका यह इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है, क्योंकि रणबीर की आने वाली फिल्म शमशेरा (Shamshera) की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। एक्शन से भरपूर इस थ्रिलर फिल्म का टीजर जारी हो गया है जिसमें ये बताया गया है की यह फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यशराज फिल्म (Yash Raj Film) ने अपने इस फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करते हुए ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “22 जुलाई को एक लीजेंड उठेगा। यशराज के 50 साल पूरे हाेने का जश्न केवल ‘शमशेरा’ के साथ अपनी नजदीकी सिनेमाघरों में मनाएं। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है।” इस फिल्म के जारी टीजर में एक डकैत की कहानी सुनाई गयी है।
रणबीर कपूर, वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) अभिनीत इस फिल्म के जारी टीजर में अभिनेताओं को हथियारों से घिरे एक मंद रोशनी वाले स्थान के केंद्र में बैठे हुए दिखाया गया है। वे अपने-अपने डायलॉग्स बोलकर दर्शकों से शमशेरा का परिचय कराते हैं। करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर को बाप और बेटे दोनों के रूप में दोहरी भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा।