Shardul-Mittali-Engagement

Indian Cricket Team के उभरते तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) के साथ सगाई कर ली है। जिसके बाद से इन दोनों के सगाई का वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इन दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर नहीं की है। ये साडी तसवीरें शार्दुल के फैन पेज से शेयर किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शार्दुल और मिताली की सगाई का Function, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों की सगाई में 75 लोग ही आमंत्रित किये गये थे। जिनमें उनके करीबी मित्र और दोनों परिवार के लोग शामिल थे। ऐसा कहा जा कि शार्दुल और मिताली की शादी अगले साल टी-20 विश्व कप के बाद हो सकती है। शार्दुल और मिताली अपने सगाई में बहुत खुश नज़र आये। मिताली ने सगाई के दौरान गुलाबी रंग की कांजीवरम साड़ी पहने दिख रही हैं वहीं शार्दुल हरे रंग के कुर्ते पयजामें में नज़र आ रहे हैं। दोनों ने सगाई के बाद खूब ठुमके लगाए। दोनों की सगाई में रोहित शर्म भी नज़र आ रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल आखिरी बार भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2021 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान उन्होंने दो मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया पर एक बार भी विकेट नहीं ले पाए। इसके बाद वर्कलोड के देखते हुए BCCI ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शार्दुल ठाकुर को आराम दिया। इसी कारण शार्दुल मौजूदा समय में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा ही क्रिकेट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।