Home Bollywood Shilpa के नए Hair Style ने उड़ाए Fans के होश

Shilpa के नए Hair Style ने उड़ाए Fans के होश

Shilpa अभी अपने पति के कारण हर जगह ट्रॉल्लिंग का शिकार होती रह रही हैं। पिछले महीने जब राजकुंद्रा की गिरफ्तारी की ख़बरों ने तुल पकड़ा तो लोगों ने Shilpa Shetty को अपनी बातों से घेरने लगे। जिस कारण उन्होंने अपने रेलाइटी शो से कुछ समय कर लिए ब्रेक ले लिया था। लेकिन शिल्पा ने खुद को संभाला और लोगों की बातों को दरकिनार करते हुए अपने कामों पर लौटी। इसी बीच उनकी फिल्म ‘Hungama 2’ दर्शकों के बीच रिलीज़ की गयी। जिसे कई लोगों ने बैन करने को कहा तो कितनो ने उससे न देखने को कहा। लेकिन इन सब चीज़ों के बावजूद भी शिल्पा टूटी नहीं और डट कर हर चीज़ों का सामना किया।

Shilpa आये दिन अपने एक्सरसाइज मूव्स को अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। साथ ही अपने निजी जीवन से जुडी चल पहल भी फैंस के साथ शेयर करती है। शिल्पा ने अपने Instagram Account से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने एक्सरसाइज का वार्मअप मूव शो कर रही हैं। लेकिन इस वीडियो में सबसे इंटरेस्टिंग कुछ है तो वो है उनका नया Hair Style। जिससे कई लोग पसंद कर रहे हैं तो कई लोग न पसंद कर उन्हें फिर से ट्रोल कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/CVKNwgdDPjL/?utm_source=ig_web_copy_link

उनके इस पोस्ट पर कई लोग उनके नए Hair Style की तारीफ कर रहे हैं तो वही कुछ बोल रहे हैं कि “शिल्पा ने तिरुपति जा कर अपने बाल मुँड़वा लिए हैं और विग पहना है।” इस पोस्ट के शुरुआत में Shilpa Shetty वीडियो में अपने बालों को बांधती दिख रही हैं। इस बीच उनका अंडरकट हेयरस्टाइल भी दिखता है। शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है कि “आप हर दिन बिना रिस्क लिए और कम्फर्ट जोन से बाहर आए बिना नहीं जी सकते। चाहे वह अंडरकट बज टक लेना हो (इसके लिए बहुत हिम्मत की जरूरत है, झूठ नहीं बोलूंगी) या फिर मेरा नया एरोबिक वर्कआउट ‘ट्राइबल स्क्वैट्स’ करना हो। यह नीचे की बॉडी की सभी मसल्स, कंधों, हाथों और पैरों के को-ऑर्डिनेशन, स्पीड और चुस्ती पर काम करता है”

Exit mobile version