ashutosh-rana

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) द्वारा गाए गए शिव तांडव स्तोत्र पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए फेसबुक ने डिलीट कर दिया है। आशुतोष राणा ने महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अपनी आवाज में शिव तांडव स्तोत्र का हिंदी अनुवाद रिलीज किया था। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर रिलीज हुए इस वीडियो को कुछ ही घंटों में ही लाखों व्यूज मिल चुके हैं। फेमस कवि और गीतकार आलोक श्रीवास्तव ने इसका हिंदी अनुवाद लिखा है। आशुतोष राणा ने इस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया था, लेकिन फेसबुक ने इसे हटा दिया है। जिस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने फेसबुक से इस संबंध में संज्ञान लेने के लिए कहा है।

आशुतोष ने फेसबुक की टीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- चकित हूं। फेसबुक मेटा टीम ने मेरा शिव तांडव वाला वीडियो मेरी टाइमलाइन से हट गया है…अपने आप। ऐसा क्यों हुआ मुझे समझ में नहीं आ रहा है। उन्होंने आगे लिखा- मैंने न तो उसे डिलीट किया है न तो वह वीडियो किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाला है…न ही वह फेसबुक के नियमों के खिलाफ था। इस संबंध में #facebook को संज्ञान लेना चाहिए।

वहीं अब आशुतोष राणा ने जानकारी दी है कि ये वीडियो उनकी टाइमलाइन पर फिर से वापस आ गया है। इसकी जानकारी देते हुए उन्‍होंने कहा कि महादेव की स्तुति वाली मेरी पोस्ट जिसे फेसबुक ने हटा दिया था उसे फिर से मेरी टाइम्लायन पर रिवाइव कर दिया है। यह आप मित्रों,स्नेहियों,शिवानुरागियों के प्रभाव,दबाव,आस्था के कारण ही संभव हो सका,अभिभूत हूं। हृदय से आप सभी का धन्यवाद..सादर प्रणाम, हर हर महादेव।

Join Telegram

Join Whatsapp