Home Bollywood ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग खत्म, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग खत्म, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ब्रह्मास्त्र फिल्म के जरिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पहली बार साथ में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। शूटिंग करते-करते ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए और अब दोनों अपना रिलेशनशिप एंजॉय कर रहे हैं। इतना ही नहीं इसी बीच दोनों की शादी की खबरें भी खूब चर्चा में हैं। अब आलिया और रणबीर ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और शूटिंग के बाद दोनों ने अयान मुखर्जी के साथ काशी के विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और वहां फिल्म को लेकर दुआ मांगी।

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के कुछ हिस्से शूट होने बचे थे जिसे पूरा कर लिया गया है। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करके शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है।

आलिया भट्ट ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- ”हमने 2018 में शूटिंग शुरू की थी। और अब … अंत में .. ब्रह्मास्त्र (पार्ट 1) की शूटिंग पूरी हो गई है। बहुत दिनों से यही कहना चाहती थी- रैप हो गया। सिनेमाघरों में मिलते हैं- 09.09.2022

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, फॉक्स स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित, मैग्नम ऑपस 09.09.2022 को 5 भारतीय भाषाओं – हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी जैसे कई मशहूर सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का कैमियो भी होगा।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version