‘वर्ल्ड सिब्लिंग्स डे’ के मौके पर सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर छोटे भाई इब्राहिम अली खान के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा और इब्राहिम ज्यादातर मेकअप रूम में दिख रहे हैं। कहीं दोनों मेकअप करवा रहे हैं तो कहीं सारा, इब्राहिम पर लेट तैयार होने के लिए गुस्सा कर रही हैं। वीडियो में अमृता सिंह की भी एक झलक दिखाई गई है जो अपने बच्चों के साथ मेकअप रूप में नज़र आ रही हैं। इसके अलावा वीडियो में सारा अली ख़ान का सिंगिंग टैलेंट भी दिखाई दे रहा है जिसे सुनकर इब्राहिम बुरी तरह पक जाते हैं।
वीडियो के शुरुआत में सारा और इब्राहिम चेयर पर बैठे हुए और बाल ठीक करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां सारा इब्राहिम से पूछती हैं, ‘इग्गी क्या तुमको लगता है कि हम एक जैसे हैं?’ इस पर वह जवाब देते हैं, ‘नहीं।’ तभी हंसते हुए अमृता बोलती हैं, ‘दोनों पागल हो और पागलों वाली बातें करते हो।’
इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी सिब्लिंग्स डे। हमें हंसते, गाते और खेलते हुए देखिए। मुझे पता है कि मैं बहुत परेशान करती हूं लेकिन इग्गी पॉटर को पता है कि मुझे ऐसे ही रहना है।’